Verse 1दिन आए दिन जाए
बीता हुआ हर दिन
तेरी मौत पास लाए
Verse 2सोच ले तू इंसान,क्या मरने के बाद होगा
जिन्दा खुदा के सामने ,जब न्याय तेरा होगा
जीवन की किताब खुलेगी,हर पन्ना पलटा जाएगा
क्या तू उसी किताब में
Verse 3तेरा नाम पाएगा
गर तेरा नाम होगा, तू स्वर्ग में जाएगा
गर तेरा नाम ना हो तो
तुझे नर्ग जाना है
Verse 4गर सारा जग तू कमाएगा
और खुद की जान गवाएगा
इसमें तेरा क्या है लाभ,आज सोचना है
ये जीवन है ही क्या,इक भाप के समान
पल भर जो दिखाई देती,फिर खो जाती है
Verse 5जाने कहाँ जाती है
थोड़ा समय है बाकी
येशु को अपना ले साथी
नाम लेके तेरा वो कबसे तुझको पुकारे
तुझको पास बुलाए