Verse 1दु:ख का कटोरा आगर, मेरा प्रभु मुझे देगा
खुशी से मैं लेकर उसे, हालेलूयाह गाऊं सदा
Verse 2कष्टों का हो चाहे अम्बा| निन्दा का हो तीखा प्रहार
यीशु तेरी शक्ति से मैं, सहते हुए पहुंचूंगा पार
Verse 3मेरे स्वामी! मेरे प्रभु! तुझ पर भरोसा मेरा
मेरी दृष्टि है तेरी और, मुझ पर हो तेरी दया
Verse 4प्रभू तेरे आने का दिन, शीघ्र ही करीब आ रहा
बाहों में तू लेकर मुझे, मेरे आंसु को पॉछेगा
Verse 5तेरी मधुर वाणी से मैं, धीरज सदा पाता रहा
अंधियों के झोंकों में भी, दिया मेरा जलता रहा