Duniya ke mukades udaye jaymge
Song: Duniya ke mukades udaye jaymge
Verse 1दुनिया के मुक़द्दस उठाये जायेंगे
जब यीशु मसीह फ़िर से जाहिर होगा (२)
हम भी खुशी से उस से तब मिलेंगे (२)
क्या तू वहाँ होगा (३) ऐ भाई मेरे ?
Verse 2पौलूस पतरस याकूब यूहन्ना होंगे
हर कौम और उम्मत से मुक़द्दस सारे
सब जमा वहाँ होंगे गाते हुए (२)
क्या तू वहाँ होगा (३) ऐ भाई मेरे ?
Verse 3गर जाना तू चाहता उस जलसे में
गुनाहों को धो उसके लहू में (२)
और फज़ल की बख्शीश ईमान से ले ले
तो तू भी जा सकता (३) ऐ भाई मेरे
Verse 4कुल दुनिया में होती यही तैयारी
मुक़द्दस लोग छोड़ते है दुनियादारी (२)
और उनमे होती है बड़ी बेदारी (२)
ताकि उससे मिलें (३) ऐ भाई मेरे