Ei mere dil kyon hai udaas
Song: Ei mere dil kyon hai udaas
Verse 1ऎ मेरे दिल क्यों है उदास
रखले तू ईसु पे आस
बनजा तूं उसके लिए
रहेता है वो तेरे साथ
Verse 2कोई नहीं है जहां में तेरा ,
फिरता रहा है यूँ ही अकेला -2
आशा की ज्योत जलाले ,
जीवन को अपने सजाले
Verse 3पल दो पल की ये जिंदगानी ,
क्या जाने फिर क्या है कहानी -2
सांसो के रुकने से पहेले ,
ईसु को तूं अपना बनाले
Verse 4त्याग दे तूं सब नाते रिश्ते ,
ईसु से तूं नाता जोडले -2
मिलेगा उद्धार उसी से,
गर तूं अपना ले