Verse 1फ़जल तेरा हम पर यीशु
रहम तेरा हम पर
तेरे फ़जल से मसीहा
मिल गई है नजात
बदल दिया जीवन मेरा
और दिया रूह ए पाक
Verse 2देखकर हालत हमारी
तू न रह सका
आ गया हमको बचाने ,
किया है बेहद प्यार
थके मान्दे बोझ से दबों को,
कर दिया है आज़ाद
Verse 3प्यार के वादे निभा दे
बाप आसमानी
जिन्दगी अबदी हमें
दी , देके कुरबानी
फानियों को गैरफानी ,
बक्श दी है मिरास
Verse 4बाप बेटे पाक रूह की ,
हो सदा तारीफ
आसमानी बादशाही , में
किया है शरीक
हाल्लिलूय्याह , हाल्लिलूय्याह
हम गायेंगे सदा