Gaao re yeshu ka geet gaao
Song: Gaao re yeshu ka geet gaao
Verse 1गाओ रे... यीशु का गीत गाओ ।
सबको ये गीत सुनाओ - 2
Verse 2राजाओं का वो राजा ,
प्रभुओं का वो प्रभु -2
सबका है रखवाला ,
यीशु मसीहा हमारा -2
गाओ रे...
Verse 3प्रेमी पिता वो हमारा
सबके दिलों का सहारा -2
गिरते हुओं को उठाकर
देता है सबको सहारा -2
गाओ रे...
Verse 4तू पिता है दयालू ,
सबका तू ही विधाता -2
साहिल पे लाकर प्रभु जी
आज हमको बचाया -2
गाओ रे...