Verse 1गर कोई भी छोड़े मुझे,
यीशु कभी न छोड़ेगा।
कभी न छोड़ेगा (2)
कभी भी नहीं छोड़ेगा।। यीशु
Verse 2माँ वही है, पिता वही हे,
अपने गले, लगायेगा वो
Verse 3दुःख और तकलीफ, जब आयेंगी
विनती करूँगा मैं, रक्षा करेगा वह।
Verse 4मेरे लिये, इन्सान बना,
मेरे लिए दुःख भी सहा।
Verse 5अभिषेक किया, आत्मा से,
वचन से मुझे चलाता है वह।