Gin gin ke stuti karun me upkaro
Song: Gin gin ke stuti karun me upkaro
Verse 1गिन गिन के स्तुति करूँ मैं
उपकारों को याद करूँ मैं
चकित करते हैं मुझे तेरे काम
आशिषों को याद करूँ मैं
Verse 2प्रभु ने मुझमें क्या देखा था
कि मसीह ने मुझे चुन लिया
मुझ पापी पर दया दिखाकर
मेरी दुआ को उसने सुन लिया;-
Verse 3कितने बलवान दुनिया में थे
फिर भी उसने मुझे बुलाया
उपनी सेवा में व्यस्त करके
अपनी महिमा को मुझे दिखाया;-