Haleluyah-Haleluyah Hum Gate Hai Barmbar
Song: Haleluyah-Haleluyah Hum Gate Hai Barmbar
Verse 1हालेलुया-हालेलुया हम गाते है बारंबार ... (2)
धन्यवाद यीशु तुझको तूने किया है हमसे प्यार ... (2)
हालेलुया-हालेलुया...
Verse 2हम शीश झुकाते है
हाथों को उठाते है
और ऊँचे स्वर से यीशु
तेरी महिमा करते है ... (2)
हालेलुया-हालेलुया ये दिल की है मेरी पुकार
धन्यवाद यीशु तुझको...
Verse 3हम घुटनो पर आते है
और आशीष चाहते है
अपनी आँखों को यीशु
हम तुझ पे लगते है ... (2)
हालेलुया-हालेलुया हम करते है इंतज़ार
धन्यवाद यीशु तुझको...
Verse 4तेरे चरणो में आते है
और लीन हो जाते है
ये जीवन है प्रभु यीशु
तुम्हे अर्पण करते है ... (2)
हालेलुया-हालेलुया ये तुझपे निसार
धन्यवाद यीशु तुझको...