Song: Hallelujah prabhu teri stuti - Hum me wah duri
[Lyrics to be added]
Verse 1
हम मैं वह दूरी थी कितनी गहरी
कितना बढ़ा था वो फासला
मायूस होकर स्वर्ग की ओर देखा
निराशा में तेरा नाम लिया
अंधकार हटाकर तेरी मोहब्बत
से मेरा दिल तूने भर दिया
पूरा हुआ सब लिखा गया अंत
येशु मसीही तू है आशा मेरी
Verse 2
किसने था सोचा की ऐसी दया
मिलेगी हमको भरपूर से
युगों का राजा
महिमा को छोड़कर
अपनाया मेरे शर्म और गुनाह
क्रूस से मैंने पायी है माफ़ी
मैं हो गया उस राजा का
सुंदर मसीहा अब मैं हुआ तेरा
येशु मसीहा तू है आशा मेरी
Verse 3
हाल्लेलुया, प्रभु तेरी स्तुती हो,
हाल्लेलुया, तूने हराया मृत्यु को,
तूने तोड़ी हर ज़ंजीर,
तेरे नाम में रिहाई,
येशु मसीह तू है आशा मेरी --(2)
Verse 4
आई वो सुबह वादा पूरा हुआ,
बेजान शरीर ने फिर साँसे ली,
ख़ामोशी में से तूने पुकारा,
कब्र तेरी जीत है कहाँ --(2)
येशुआ तेरी जय हो सदा
Verse 5
हाल्लेलुया, प्रभु तेरी स्तुती हो,
हाल्लेलुया, तूने हराया मृत्यु को,
तूने तोड़ी हर ज़ंजीर,
तेरे नाम में रिहाई,
येशु मसीह तू है आशा मेरी
येशु मसीह तू है आशा मेरी