Halleluyah Gayenge uske vachan ko sunayenge
Song: Halleluyah Gayenge uske vachan ko sunayenge
Verse 1हालेलुयाह हालेलुयाह गायेंगे
यीशु के वचन को सुनायेंगे
चाहे हर मुसीबत से गुजरना पड़े
तो भी यीशु के ही संग हम गायेंगे
Verse 2भजन करेंगे, स्तुति करेंगे
और प्रशंसा करेंगे
जब तक मुझमें सांस रहेगी
यीशु के ही गुण गायेंगे
यीशु के ही गुण गायेंगे
Verse 3सांझ सवेरे, आराधना करेंगे
जीवन के हर पल में
अर्पण करेंगे जीवन यीशु को
यीशु की ही स्तुति करेंगे
यीशु की ही स्तुति करेंगे