Verse 1हालेलुयाह स्तुति गाऐंगे
यीशु जी की स्तुति गाऐंगे
हा – हालेलुयाह (3) - हा – हालेलुयाह (3)
Verse 2क्रूस पर जीवन दिया और रकत फी बहाया
पापों को मिटाकर पवित्र करके मुकित भी दिया है
Verse 3सदा मैं स्तुति करूँगा और सदा तुझे याद करुँगा
पवित्र आत्मा से भरपूर होकर तेरे लिए जीऊँगा
Verse 4यीशु के पास आओ, और मुक्ति को अपनाओ,
आशीष वो देगा, साथ अपने लेगा, कभी नहीं छोड़ेगा