Ham aae hai Teri Sharan Me
Song: Ham aae hai Teri Sharan Me
Verse 1हम आएं है तेरी शरण में
प्रभु यीशु तेरे चरणो में आज
तेरे पूजन को हम गीत गायें हरदम
तेरी राहों पे निकले कदम ... (2)
Verse 2होठों पे रहें तेरा नाम
प्रार्थना हम करें सुबहो-शाम
कोई भी काम अगर हम करें
तुझे ऊँचा उठाते रहे
तुझे ऊँचा उठाते रहे
हम आएं है तेरी शरण में ...
Verse 3तेरे जैसा है राजा कहाँ
जो प्रजा के लियें मर मिटा
पापों को लिया क्रूस पर
नया जीवन हमें अब मिला
नया जीवन हमें अब मिला
हम आएं है तेरी शरण में ...