Ham halleluyah halleluyah kahke
Song: Ham halleluyah halleluyah kahke
Verse 1हम हाल्लोलुथ्याह
हाल्लोलुथ्याह कहको (2)
उड़ जानेवाले हैं, उड़ जानेवाले हैं
हम दु:ख, रंज, भूख, नंग सहके (2)
उड़ जानेवाले हैं, उड़ जानेवाले हैं
Verse 2यीशु इब्बने खुदा जब आया
इन्सान का कर्ज चुकाया (2)
सारे जग को उसने बचाया
और हम भी बचाये हैं (2)
Verse 3तेरा शुक्र हो यीशु खुदाया
तू ने मौत से हमको छुड़ाया (2)
और प्यार से हमको बुलाया
हम मिलकर आये हैं (2)
Verse 4रूह का ताजा मसा अब कर दे
यूँ तू नूर ए प्यार से भर दे (2)
होंगे दूर तारीकी के पर्दे
ये ही आरजू लाये हैं (2)
Verse 5दिल लगता नहीं अब यहाँ पे
ले जा यीशु तू जल्दी यहाँ से (2)
सन्ना हम्द करेंगे वहाँ पे
जो तुझे को भाएं हैं (2)