Ham toh khuda ke bete hai
Song: Ham toh khuda ke bete hai
Verse 1हम तो खुदा के बेटे है
सब कुछ हमारा है
जो कुछ है दिखता
वो है पिता का वो सिरजनहारा है
Verse 2हालेलुयाह हालेलुयाह
हालेलुयाह हालेलुयाह
Verse 3क्या वर्तमान और क्या भविष्य
सब कुछ हमारा है
सौ गुना प्रतिफल यहाँ पर
स्वर्ग में अनंत जीवन है
येशु मसीह में इस जीवन में
ये धन्य आशा है
Verse 4धन्यवाद धन्यवाद
धन्यवाद धन्यवाद
Verse 5येशु मसीह ने स्वर्गीय स्थानों में
सब आशीषें हमे दी है
येशु मसीह संग हमको पिता ने
वारिस बनाया है