Verse 1हम विश्वास से एक दशे देखते हैं
जो है सूर्य से अधिक ज्योतिमान
वहाँ यीशु कर रहा है तैयार
सब के लिए एक रहने का स्थान,
Verse 2थोडी देर में वहाँ, प्यारों
जाके हम सब मिलेंगें (2)
Verse 3अपने काम से विश्राम करेंगें,
दु:ख और क्लेष और सब कष्ट होंगे दूर,
स्तुति, भजन मनोहर वहाँ,
हम सब गायेंगे हर्ष से भरपूर
Verse 4यीशु के साथ रहेंगे वहाँ
संतों के साथ रहेंगे वहाँ,
फिर न होगा संताप न विलाप,
यीशु पोछेगा आँसू वहाँ
Verse 5उस दशे के आनन्द के सामने
इस पृथ्वी के आनन्द कुछ नहीं
उस दशे के मीठे गान के सामने
इस पृथ्वी के संगीत कुछ नहीं