Hamesha aanand hai mujehe yeshu
Song: Hamesha aanand hai mujehe yeshu
Verse 1हमेशा आनंद है, मुझे येशु देता है
आओ मिलकर उसकी स्तुति करे हम
हालेलुयाह आनंद है
आओ मिलकर उसकी स्तुति करे हम
Verse 2अपने पंखो तले मुझको छुपाके
संभालता रहेगा
उसका वचन है आत्मा की तलवार
मार्ग भी वही है
Verse 3हर रास्ता में मुझको संभालके
फ़रिश्ते मेरे लिए
ना लगे पत्थर पाँव में मेरे
हाथों में उठाएंगे
Verse 4सिंह के ऊपर साँप के ऊपर
चलते जाएंगे
शैतान की सारी शक्तिओं पर
अधिकार मुझको ह