Hamesha hardam mein rahumga
Song: Hamesha hardam mein rahumga
Verse 1हमेशा हरदम मैं रहूँगा
तुम्हारे संग में यीशु
यीशु ... (4)
यीशुआ यीशुआ .. (4)
Verse 2तूने मुझें नया जीवन दिया है
जिस कारण मैं तेरी सेवा करूँ ... (2)
मुझको तू अपनी राह पर चला
ताकि मैं तेरी आराधना करूँ
यीशु ... (4)
यीशुआ यीशुआ .. (4)
Verse 3जब मैं गिराथा पापों की गहराई में
तूने बचा लिया अपने प्यार से ... (2)
तुम मेरे साथ तब थे खड़े
जब मेरे साथ ना था कोई
यीशु ... (4)
यीशुआ यीशुआ .. (4)