Verse 1हमको मिली है शांति, प्रभु तेरे उदार मन से
याद तुझे करते है, हम अपने जीवन भर में
Verse 2हम को मिली है शांति,
प्रभु तेरे उदार मन से
Verse 3सुनकर तेरा नाम, हम करते है प्रणाम
टूटे सारे बंधन, करूंगा में वंदन
क्योंकि तू महान है
Verse 4खून बहाया है, पापों को धोया है
तू ही मेरा दाता, तू ही मेरा त्राता
तू ही मेरा सबकुछ है
Verse 5राह तो लंबी है, साथी तू ही है
तू ही मेरा दीपक, तू ही मेरा रक्षक
तू ही मेरा सबकुछ है