Har ek kshan mai har ek din mai - Tu Kaafi Hai
Song: Har ek kshan mai har ek din mai - Tu Kaafi Hai
Verse 1हर एक क्षण में, हर एक दिन में
मेरा येशु करीब है
हर एक बात में, मुश्किल हालात में
मेरा येशु तू साथ है -२
Verse 2तू काफी है अब मुझे
तू काफी था मेरे लिए
तू न छोड़ेगा कभी मुझे
तेरा ये वादा है
Verse 3हर एक दिल में, सारे जुबाँ पे,
येशु तेरा नाम रहे
हर एक शहर में, सारे देश में,
येशु तू अब राज करे
मेरी गुजारिश है, येशु तू राज करे
Verse 4तू काफी है अब मुझे
तू काफी था मेरे लिए
तू न छोड़ेगा कभी मुझे
तेरा ये वादा है
Verse 5एक ही वर तुझसे माँगू
सदा तेरे संग रहूँ -२
Verse 6तू काफी है अब मुझे
तू काफी था मेरे लिए
तू न छोड़ेगा कभी मुझे
तेरा ये वादा है