है पिता सुन ना पिता
क्या तू नहीं बोलेगा ... (2)
है पिता सुन ना पिता
एक बार तो बोल ना पिता
चेहरे को तेरे मुझसे ना फेर
चेहरे को तेरे ना छिपा ... (2)
कब तक करूँ मे इंतेज़ार
अब ना होवे मुझसे इंतेज़ार ... (2)
सुन ना चाहूं तुझसे हरदम
है पिता मेरे पिता
Verse 2
चेहरे की तेरी हसीं
देती है मुझको ज़िंदगी ... (2)
ज़रा तू हस दे ज़रा मुस्कुरा दे
इतना ही काफ़ी है ... (2)
देखना चाहूं तुझको हरदम
है पिता मेरे पिता
Verse 3
आप नहीं आयें तो, कौन आएगा
आप नहीं बोले तो, कौन मुझसे बोलेगा ... (2)
कुछ तो बोलो ना ... (3)
बोलो ना ...(2)