Verse 1हैं स्वर्गीय पिता, तेरे नाम की स्तुति हो
हैं जीवनदाता, तेरे संमुख आते है… (2)
आराधना हो आराधना… (2)
Verse 2तेरे सिवा कोई नहीं, आराधना के योग्य
तेरे सिवा कोई नही, स्वर्ग में या पृथ्वी पर… (2)
आराधना हो आराधना… (2)
Verse 3तेरे सिवा कोई नहीं, चंगाई देनेवाला
तेरे सिवा कोई नहीं, पापों से क्षमा देनेवाला… (2)
आराधना हो आराधना… (2)