Hey yahova teri samarth kaa
Song: Hey yahova teri samarth kaa
Verse 1हें यहोवा तेरी सामर्थ्य का
यश मैं गाऊँगा
भोर को तेरी करुणा का
जय-जयकार करूँगा
Verse 2क्योंकि तू मेरा ऊँचा गढ़ हैं
संकट में शरणस्थान तू हैं मेरा बल
तू हैं मेरी ढाल, तू ही मेरी चट्टान
Verse 3तू मेरा यहोवा राफा चंगा करता हैं
तू मेरा यहोवा शालोम शांति देता हैं
Verse 4तू मेरा यहोवा यीरे पूरा करता हैं
तू मेरा यहोवा निस्सी जय का झण्डा हैं