Hey yeshu thuje me naman karu
Song: Hey yeshu thuje me naman karu
Verse 1हे यीशु, तुझे मैं नमन करूं (३)
Verse 2अगम्य मुहब्बत से तुने मुझे प्रेम किया (२)
जीवन सुधारने बेटा बनाने
स्वर्गीय महिमा तुने छोडी ......
हालेल्लुयाह ....आमीन हा हालेल्लुयाह
Verse 3यह भूमि जल जायेगी तारागण हट जायेगा (२)
उस दिन यीशु के प्यार भरे बाहों में
साथ हूँ मैं विश्राम पाऊँगा .....
हालेल्लुयाह ....आमीन हा हालेल्लुयाह
Verse 4हमेशा के लिए मैं, यीशु तेरा अपना हूँ (२)
यह बन्धन कोई तोड़ नहीं सकता
कैसा सौभाग्य है .....
हालेल्लुयाह ....आमीन हा हालेल्लुयाह
Verse 5प्रेम की गहराई में, डूबा आज भूमि में (२)
दुःख दूर करके, आनंद देके
मुझ में तू वास करता है ........
हालेल्लुयाह ....आमीन हा हालेल्लुयाह