Ishwar ko dhanya kehte jisne
Song: Ishwar ko dhanya kehte jisne
Verse 1ईश्वर को धन्य कहते जिसने
बनाया हमको
उसको प्रणाम करते जिसने
रचाया हमको
Verse 2सारी हो आशीषों को जो दी है उस ने हमको
तुम ही बताओ कैसे हम भूल सकेंगे उसको (2)
Verse 3तूफान कैसे उठते जीवन के सागरों में
गर यीशु उनको डांटे थम जायेगें क्षणों में