Verse 1ईश्वर पिता ने सारे जगत से
ऐसी मुहब्बत किया
पापो से हमको मुक्ति दिलाने
यीशु मसीह को दिया
Verse 2सारे जहां मे एक, अजब सा छाया था अँधियारा
राहे नहीं थी, मंजिल नहीं थी, इंसान था बेसहारा -२
ईश्वर पिता ने सारे जगत से...
Verse 3लाऐगा जो भी ईमान, उस पर बर्बाद होगा नहीं
जीवन मिलेगा उसको सदा का, दिल मे रहेगा मसीह -२
ईश्वर पिता ने सारे जगत से...
Verse 4सत्य वही है रास्ता वही है, सबकी शरण है वही
आओ थके और बेचैन लोगो आराम देगा वही- २
ईश्वर पिता ने सारे जगत से...