Verse 1जाग ज़रा दुल्हन, दूल्हा यीशु आ रहा है ... (2)
पापों की नींद में ना सोनां ... (2)
दुनिया की भीड़ में ना खोनां
जाग ज़रा दुल्हन...
Verse 2वचनों के सिंगार से अपने मन को तू सज़ा ले ... (2)
रूहे पाक के वरदानों से अपने जीवन को भर ले... (2)
पापों की नींद में ना सोनां...
Verse 3तेरी आँख लगी रहें मसीह पे तुझको लेने वो आएगा ... (2)
कुप्पी में तेल लेके रहना तैयार वरना रह जाएगा ... (2)
पापों की नींद में ना सोनां..
Verse 4तेरी मशाले जलती रहे कभीभी ना वो बुझ पाए ... (2)
जब भी देखें खुदा तुजमें चेहरा मसीह का नज़र आए ... (2)
पापों की नींद में ना सोनां...