जागो सोनवालो वक्त अब जाने लगा
आज तुमको जगाने कोई आया है
जिन्दगी में किसी की सुनी न सुनी
तुम्हे वचन सुनाने कोई आया है
Verse 2
जब दिन का उजाला बढने लगा
गफलत मैं पडे क्यों सोने लगें
हर दम कोई तुमको जगाने आये
कभी जाग उठे फिर सोने लगे
ऐसो को नतीजा कुछ न मिले
तुम्हे याद दिलाने कोई आया है
Verse 3
दुनिया में तुमने पाप किये
अपने लिए मौत कभी है
फिर मन की शांति पाने में
यॅू सारी उम्र गवाई है
मरने से पहले जरा सुन लो
तुम्हे मौत से बचाने काई आया हे
Verse 4
आ जाओ येशु के कदमों में
छोडो ये दुनिया की बातें
जो न माने मिट जाते है
जो बच जाते जीवन पाते
ऐसा न समय फिर आये कभी
तुम्हे जीवन दिलाने कोई आया है
Add to Set
Login required
You must login to save songs to your account. Would you like to login now?