Jab kisine yeh muj se kaha
Song: Jab kisine yeh muj se kaha
Verse 1जब किसी ने ये मुझ से कहा
चलो प्रभु के घर को चले
मेरा मन आनंदित हुआ
मेरा मन झुमने लगा
मै तो प्रभु के घर को चला - 2
Verse 2झूम झूम कर मै नाचते हुए
नाचते हुए मै आनंद से
मेरे येशु से मिलने चला - ४
मै तो प्रभु के घर को चला ...
Verse 3हे भोर के तारो अब जाग उठो
हे वीणा के तारों अब बोलने लगो
मेरे येशु की प्रशंसा करो - ४
मै तो प्रभु के घर को चला ...
Verse 4कब जाकर मैं देखू उसे
कब जाकर मैं पूजूं उसे
मेरा मन पूछने लगा
मेरा मन पूछने लगा - ४
मैं तो प्रभु के घर को चला ...