Verse 1जब मैं देखता तेरी पवित्रता
जब निहारता तेरे प्रेमी पन को
चीज़े सारी जो घेरे
बन जाती छाया रौशनी में तेरे
तेरे दिल आनेकी ख़ुशी पायी
तेरे प्यार में इच्छा मोहित हो गयी
चीज़े सारी जो घेरे
बन जाती छाया रौशनी में तेरे
आराधना करूँ, आराधना करूँ
मेरे जीने का कारन
आराधना तेरी
आराधना करूँ, आराधना करूँ
मेरे जीने का कारन
आ रा ध ना