Jai Jai naam yeshu naam gaaun
Song: Jai Jai naam yeshu naam gaaun
Verse 1जय जय नाम येशु नाम
गाऊं मैं सुबह श्याम
Verse 2बल्हीन का सहारा,
पापियों का दोस्त है तु
येशु तु है कितना प्यारा
शब्द ना कैसे बताऊँ
Verse 3तुझमें बना रहूँ तो
अमृत फल लाऊं मैं
गाऊं तेरी जय सदा तो
तुझ सा बन जाऊं मैं
Verse 4तू ही है जो मुझको बुलाता
देता है जीवन जल
तेरी शक्ति पाऊं सदा और
योजनाए सफल हो जाये