Verse 1जल्दी हम जायेंगे
अति शीघ्र मिलेंगे
प्रभु यीशु को सामने देखेंगे
Verse 2डेरा सरीखा इस घर मिटेगा
नया घर प्राप्त होगा स्वर्ग में राज करेगा
शीघ्र ही अंत होगा जग के मेरे दिनो
बेहद आनंद होगा स्वर्ग का वास मेरा
Verse 3मिट्टी सरीखा इस जीवन यात्रा
योग्य नहीं है वास करना यहाँ
प्रभु मुझे देगा महिमा से बरा
नया यरुशलम बाट जोकर रहूंगा
Verse 4प्रिया यीशु के संग राज्य हम करेंगे
आनंदित होगा स्वर्ग में वास करना
बाहों मे लेगा तस्सली वो देगा
स्तुति करेंगे हम वहा संग सर्वदा
Verse 5Translation of
Athi vegam naam pokum (344)