जय देनेवाले परमेश्वर को
कोटि-कोटि धन्यवाद
जीवन देनेवाले यीशु राजा को
अनंतकाल तक धन्यवाद
हालेलुया हालेलुया गायें हम
आनंद से ऊँचा उठायें हम ... (2)
जय देनेवाले परमेश्वर को...
Verse 2
वह सच्चा प्रभु है
करुणा से भरा हुआ
मेरी रक्षा करनेवाला
कभी ना सोता
Verse 3
न्याय के हाथों से
हमको चलाएगा
प्रभु मेरा बल है
किसी से ना डरूंगा
Verse 4
चमत्कार करनेवाला
आशीष देनेवाला
वचन को भेजकर
महिमा बढ़ाता