Verse 1जीवन में मेरे आजा, मन मेरे आजा ... (2)
आजा यीशु आजा ... (2)
जीवन में मेरे आजा...
Verse 2पहले मैं अंजान था, आज तुझको जान लिया
मन को मेरे फिरकर, आज तुझको मान लिया
स्पर्श मुझे कर आजा, आजा मेरे पास आजा ... (2)
आजा यीशु आजा...
Verse 3अभिषेक से तेरे, मुझको तू भर दे
अंधेरा है ये जीवन में, उजियला तू कर दे
दुखीं हूँ बहुत आजा, आजा मेरे पास आजा ... (2)
आजा यीशु आजा...