Verse 1जिस दिन यीशु मेरे जीवन में आया
हुई ज़िंदगी आबाद,
आई बहार, लेकर वो प्यार
करने मुझे स्वीकार ... (2)
आ आ आ आ आ, हो हो हो हो हो
Verse 2यीशु ने मुझसे कहा
तू है मिट्टी, मैं हूँ कुम्हार ... (2)
जीवन को तेरे, बदल दूँगा मैं
बनाऊंगा अपने समान ... (2)
जिस दिन यीशु...
Verse 3मेरी नफ़रत को उसने मिटाया,
मेरे गुस्से को उसने दफ़नाया ... (2)
जीना मसीह ने, मुझे सिखाया,
देकर अपना ही प्यार ... (2)
जिस दिन यीशु...