Verse 1जो प्यार प्रभु ने दिया है
वोह प्यार सबसे महान है 2
यीशु का है जो प्यार
भर दे हमें शांति से
यीशु का है जो प्यार
कर दे हमें जुदा पाप से
Verse 2महिमा हो, महिमा हो,
यीशु की महिमा हो2
Verse 3जो प्यार प्रभु ने किया है
कोई भी ना कर सकेगा 2
दे दी जान क्रूस पर
सारे पाप लिए अपने ऊपर
दे दी जान क्रूस पर
और दिया नया जीवन
Verse 4महिमा हो, महिमा हो,
यीशु की महिमा हो2
आओ करें उसकी स्तुति
मसीह की हो आराधना