Jo Yahova ki baat johte hai
Song: Jo Yahova ki baat johte hai
Verse 1जो यहोवा की बाट जोहते है
उक़ाबों के समान उड़ेंगे आकाश में
Verse 2अपने मार्ग की चिंताओं को
प्रभु यहोवा को दे दे
दिल के सभी दुखों का बोझ
येशु मसीह पर उंडेल दे
तेरे मार्ग को वो सीधा करेगा
अपनी ज्योति वो तुझ पर चमकाऐगा
Verse 3हे बोझ से दबे हुए
लोगों यीशु पास आओ
छुटकारा वो तुम्हें देगा
अपनी शांति से भरेगा
तेरे आंसू को येशु पोछेगा
अपनी बाहों में तुझको उठाएगा