Jo Yahova par rakhega bharosa apna
Song: Jo Yahova par rakhega bharosa apna
Verse 1जो यहोवापर रखे, गा भरोसा अपना
देखो वों कहलाएगा, सियोन पर्वत समान
वो कभी ढलता नही, पर सदा रहता बना
देखो वो कहलाएगा सियोन पर्वत समान
Verse 2जिस तरह चारो तरफसें यरूशलेम के पहाड
उसी तरह चारो तरफसे, यहोवा हमारी आड
शहर पनाह के समान
Verse 3पहरूवे चाहते है, भोरसे जितना
चाहता हूँ, मैं प्रभू को प्राणोंसे ज्यादा
कैसे करू मैं बयान
Verse 4वो तेरे पैरों को, ढलने न देगा कभी
तेरा रक्षक है यहोवा, जो न उंगे कभी
यहोवा कितना महान