Kabhi bhi yeshu na chodega
Song: Kabhi bhi Yeshu na chodega
Verse 1कभी भी येशु न छोड़ेगा
कभी भी येशु न त्यागेगा
कभी भी येशु के लोग
लज्जित नहीं होंगे
Verse 2जन्म देने वाली माता भूल सकती है
अपने सगे लोग हमें छोड़ सकते हैं
"मैं तो जगत के अंत तक सदा
तेरे साथ रहूँगा" येशु ने कहा
Verse 3"अपनी हथेली पे चेहरा तेरा
मैंने खोद रखा है कभी न भोलूँगा
अपनी आँखों की पुतली सामान
रखता हूँ मैं तेरा पूरा ध्यान"