Kadam dagmaga rahe - Tu hai balwan
Song: Kadam dagmaga rahe - Tu hai balwan
Verse 1कदम डगमगा रहे
पाँव लड़खड़ा रहे
बल मुझ में नहीं पिता
Verse 2शक्ति अपनी दे खुदा
(तू है बलवान, सर्वशक्तिमान)
बल दे मुझे, सामर्थ मैं पाऊं
Verse 3बलहीनों को तू
बल देता है प्रभु
थके हुओं को भी तू
सामर्थ देता है प्रभु;-तू है..
Verse 4ज्योति है तेरा वचन
उजियाला है मार्ग में
दीपक है पावों के
अगुवाई तू कर प्रभु;- तू है...
Verse 5कर खड़ा चट्टान पर
हरिणियों के सामान
सुसमाचार दे सकूँ।
पावों में बल दे प्रभु;- तू है...