Kaisa anokha yeshu ka pyar
Song: Kaisa anokha yeshu ka pyar
Verse 1कैसा अनोखा, यीशु का प्यार
स्वर्ग से पृथ्वी पर आया,
करने सब पापीयों का उद्धार
क्रूस पर प्रकट हो गया
Verse 2जब मैं गुनाहों के फन्दे में था,
उसने मुझे छुड़ा लिया
पापों का बोझ जो मुझ पर था,
स्वयं उसने ले लिया
कैसा अनोखा...
Verse 3कोड़ों की मार, काटों की मार,
मेरे प्रभु ने सह लिया
सलीब का बोझ जो मुझ पर था,
वो भी उसने ले लिया
कैसा अनोखा...
Verse 4मांगा जब पानी सिरका मिला
प्यासा यीशु रह गया
ऐ मानव तूने क्या किया
जगत्राता को क्रूस दिया
कैसा अनोखा...