Kalisiya tere liye khushkhabri
Song: Kalisiya tere liye khushkhabri
Verse 1कलीसिया तेरे लिए खुशखबरी
यीशू जल्द आता है
उससे मुलाकात की कर तू तैय्यारी
कि वक्त अब जाता है
Verse 2को:- अब उपर देख, अब उपर देख
तेरा दुल्हा आता है
तुझको लेने के लिए
प्यारा यीशू आता है
Verse 3दुनिया में आकर प्यारे यीशू ने
लोहू बहाया था
और उसने बहुत बडी कीमत से
तुमको खरीदा था
Verse 4यह सारी दुनिया बिल्कुल फानी है
गुनाह से भरी है
यह तेरे लिए एक सराय है
यहां से जाना है
Verse 5बादशाहत होगी हजार सालों की
जब यीशू आयेगा
लोहु में जिसने जामा धोया नही
वहां आने न पायेगा