Verse 1करूं मैं आराधना, आराधना
करूं मैं आराधना, आराधना
Verse 2देने को कुछ भी नहीं
मेरा तो है कुछ नहीं
आया हूं लेकर खाली हाथ
देता हूं खुद को मैं आज
Verse 3सबकुछ तो तेरा ही हे
मेरा तो है कुछ नहीं
जो कुछ है सब है तेरा ही नाम
करता हूं मैं खुद को कुर्बान
Verse 4सांसे जो तूने दी हैं
धड़कन जो तूने दी हैं
घुटनों पर मैं गिरकर कहूं
तेरे बिन मैं न जी सकू
Verse 5सर मेरा झुकता हुआ
खुद को मैं देता हुआ
मुख के बल मैं गिर कर आज
कहता हूं यही बार बार
Verse 6देने को कुछ भी नहीं
मेरा तो है कुछ नहीं
आया हूं लेकर खाली हाथ
देता हूं खुद को मैं आज