Kaun jayega prabhu tu mujko
Song: Kaun jayega prabhu tu mujko
Verse 1कौन जाएगा? कौन जाएगा
कौन जाएगा? कौन मेरे लिए
प्रभु तू मुझको भेज मैं जाऊँ वहाँ
प्रभु तू मुझको भेज तू चाहे जहाँ । (२)
Verse 2बैगर कोई गए वहाँ, वे कैसे लाएँ इमान
बैगर लिये मेरा नाम, वे कैसे पाए नजात
कौन जाएगा?...
Verse 3खेत पक चुके है कौन जाएगा
चरवाहे बिन ये मेरी भेड़े, भटक रही अनजान ।
कौन जाएगा?...
Verse 4कौन मसीह के पीछे अपना क्रूस उठाएगा ?
हजारों लोगों को उसका वचन सुनाएगा ?
कौन जाएगा?...