Verse 1ख़बरदार ! छोटी आँख क्या देखती।
क्योंकि तेरा बाप आसमान से
तुझे देखता प्यार से
ख़बरदार ! छोटी आँख क्या देखती ।
Verse 2ख़बरदार ! छोटे हाथ क्या करते
क्योंकि तेरा बाप आसमान से
तुझे देखता प्यार से
ख़बरदार ! छोटे हाथ क्या करते
Verse 3ख़बरदार ! छोटे कान क्या सुनते
क्योंकि तेरा बाप आसमान से
तुझे देखता प्यार से
ख़बरदार ! छोटे कान क्या सुनते
Verse 4ख़बरदार ! छोटा मुंह क्या बोलता
क्योंकि तेरा बाप आसमान से
तुझे देखता प्यार से
ख़बरदार ! छोटा मुंह क्या बोलता
Verse 5ख़बरदार ! छोटे पांव कहाँ जाते।
क्योंकि तेरा बाप आसमान से
तुझे देखता प्यार से
ख़बरदार ! छोटे पांव कहाँ जाते।
Verse 6ख़बरदार ! छोटा दिल क्या सोचता।
क्योंकि तेरा बाप आसमान से
तुझे देखता प्यार से
ख़बरदार ! छोटा दिल क्या सोचता।