Verse 1खुदा है मोहब्बत
खुदा है मोहब्बत, मोहब्बत खुदा है (2)
खुदा की मोहब्बत, खुदा की मोहब्बत
सबसे जुदा है
खुदा है मोहब्बत, मोहब्बत खुदा है (2)
Verse 2मेरे दोस्तों ने मुझको इक दिन बुलाया (2)
इसा मसीह का मुझको किस्सा सुनाया (2)
मेरे दोस्तों ने मुझको, मुझको हाँ मुझको हाँ मुझको
मेरे दोस्तों ने मुझको इक दिन बुलाया
इसा मसीह का मुझको किस्सा सुनाया
सुन के वो बातें मेरा, सुन के वो बातें मेरा
सर झुक गया है
Verse 3नयी ज़िन्दगी से मुड़कर वापस न जाना (2)
शैतान की बातों में फिर से न आना (2)
नयी ज़िन्दगी से मुड़कर, मुड़कर हाँ मुड़कर हाँ मुड़कर
नयी ज़िन्दगी से मुड़कर वापस न जाना
शैतान की बातों में फिर से न आना
जन्नत का हमसे खुदा ने, जन्नत का हमसे खुदा ने वादा किया है
Verse 4या खुदा या खुदा या खुदा या खुदा (2)
या खुदा या खुदा तू है मेरा मसीहा (4)