Khuda se maango milega uska
Song: Khuda se maango milega uska
Verse 1खुदा से माँगो मिलेगा
उसका वादा हैं वो देगा (2)
Verse 2उसके वादे ए ऐतबार करो
खुदा से प्यार करो, प्यार करो, प्यार करो (2)
Verse 3वही तो राह हैं, सच हैं, वही तो जीवन हैं
और उसने रूह जो भेजी हैं साथ हरदम हैं (2)
वो सदा साथ चलेगा उसका वादा हैं चलेगा
उसके वादे ए...
Verse 4पहले उसकी बादशाहत उसकी राह चुनो
तुमको दुनिया की हर एक चीज़ भी वो देगा सुनो ...(2)
वो जो कहता करेगा उसका वादा हैं करेगा
उसके वादे ए...