Khush ho khudavanta aya hai
Song: Khush ho khudavanta aya hai
Verse 1खुश हो खुदावंद आया है,
उसको क़ुबूल कर ले
ऐ कुल जहां, हाँ हर एक दिल
मसीह को जगह दे - 2
Verse 2खुश हो मसीह अब बादशाह है
सब आदमी हर ज़ुबान
समुन्दर भी, पहाड़, मैदान
गीत गाए खुश इल्हान
Verse 3दुःख और तकलीफ वह करता दूर,
हटाता है गुनाह :
तारीकी में वह देता नूर
और बरकत बेश-बहा
Verse 4रास्तबाज़ी और सच्चाई से
वह राज फैलाता है
और अपनी कुल हुकूमत में
प्यार दिखाता है