Kitana Madhuratm Hai Prabhu
Song: Kitana Madhuratm Hai Prabhu
Verse 1कितना मधुरतम है प्रभु
तेरे आँगन में वास करना
कितना मधुरतम है ... (2)
सेनाओ के यहोवा
तेरा निवासस्थान क्या ही प्रिय है ... (2)
कितना मधुरतम है...
Verse 2परमेश्व का मैं मंदिर हूँ
और इसलियें आनंदित हूँ ... (2)
स्तुतिरूपी बलिदान मसीहा के द्वारा
निरंतर चढ़ाता रहूँ ... (2)
कितना मधुरतम है...
Verse 3आँगन में तेरे वास करना
मैं निरंतर चाहता रहूँ ... (2)
तन मन धन से मैं परमेश्वर को
निरंतर पुकारता रहूँ ... (2)
कितना मधुरतम है...