Verse 1कोई घटी ना होगी मुझको, यीशु मेरे साथ है
हरी चराइयों में ले जाता, जो झरनों के पास है
Verse 2अच्छा चरवाहा यीशु, अच्छा चरवाहा,
प्राण देने वाला, वो ही मेरा रखवाला,
अच्छा चरवाहा मेरा, अच्छा चरवाहा,
अच्छा चरवाहा यीशु, अच्छा चरवाहा
Verse 3अंधियारी हो वादी फिर भी, निर्भय होकर जाऊँ मैं
मौत के साए में आऊं जब, फिर भी ना घबराऊँ मैं
अच्छा चरवाहा यीशु, अच्छा चरवाहा…
Verse 4शब्द सुनु तेरा मैं हरदम, पीछे-पीछे आऊं मैं
काँधे पर ले लेता मुझको, थक जाऊँ जब राहों में
अच्छा चरवाहा यीशु, अच्छा चरवाहा…
Verse 5खून बहाये जान बचाये, यीशु ही उद्धार है
जीवनदाता जग का त्राता, यीशु ख्रिस्त महान है
अच्छा चरवाहा यीशु, अच्छा चरवाहा…
Verse 6महिमा भक्ति और प्रसंशा के गुण युग-युग गाएंगे
खून बहाने वाले मसीह के चरणों पे सर को नवाएंगे
अच्छा चरवाहा यीशु, अच्छा चरवाहा…